ऐक्टर मेहुल कजारिया ‘वागले की दुनिया-नयी पीढ़ी नये किस्से’ में नजर आयेंगे। मेहुल इस शो के आगामी एपिसोड्स में रजनीश वाधवा का किरदार निभायेंगे जोकि यूट्यूब फूड चैनल-फूड तड़का का एक नामचीन क्रिएटिव हेड है। शो में वह वंदना द्वारा राजेश के लिये बनाया गया खाना खा जायेगा।