सेवा और समर्पण के लिए पं. बालकृष्ण शर्मा का सार्वजनिक अभिनंदन –

इन्दौर । सम्मान प्राप्त करने वाले विरलयी होते हैं जो सेवा और समर्पण के साथ सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यों के माध्यम से समाजसेवा कर रहे हैं। ऐसे पं. बालकृष्ण शर्मा को साधुवाद।
उक्त विचार म.प्र. शासन के राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विभाष उपाध्याय के हैं। नववर्ष का आरंभ कन्याओं के पाद-पूजन के साथ स्वंभू माँ भवानी के आशीर्वाद से हरसौला स्थित माँ भवानी परिसर में आए भक्तों ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर की कलाकारों द्वारा माँ के श्रीचरणों में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। ज्योतिषाचार्य एवं भागवताचार्य पं. बालकृष्ण शर्मा एवं धर्म पत्नी श्रीमती मंजूबाला शर्मा द्वारा किए जा रहे समाज कल्याण एवं मंदिर के जिर्णोद्धार के योगदान के लिए सार्वजनिक अभिनंदन शाल-श्रीफल, अभिनंदन पत्र के साथ प्रतिक चिन्ह के साथ किया गया। माँ भवानी मंदिर के जिर्णोद्धार के लिए भक्तों ने अपनी ओर से दान राशि देकर सहयोग प्रदान किया।
मंदिर से जुड़े भक्त मदन परमालिया व पं. भरत शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के इस अवसर पर म.प्र. शासन के राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त उज्जैन से विभाष उपाध्याय, महामण्डलेश्वर दादु महाराज, समाजसेवी राजकुमार पाटवाला, इंजि. संदीप काले, रामनारायण पहलवान, बने सिंह ठाकुर, सुप्रसिद्ध झांकी कलाकार प्रवीण हरगांवकर के उपस्थित थे।
प्रारम्भ में महामायी देवी गायत्री माता के भक्तगणों ने हवन-पूजन किया। पद्मश्री दधीची महाराज की शिष्या हर्षिता खण्डेलवाल ने महिषासुर मृदनी पर अपनी शानदार प्रस्तुति देकर भक्तों का मन मोह लिया। वहीं मुद्रा बेन्द्रे ने कथक नृत्य शैली में ईश वंदना की प्रस्तुति दी। पल्लवी बेन्द्रे अपनी सुमधुर आवाज से गणेश वन्दना के साथ भजनों से समाबांधा। अतिथि स्वागत पं. बंटी शर्मा, जितेन्द्र सोलंकी, सुरेश परमार, वीरेन्द्र कैलाश बाबूजी, भास्कर शर्मा आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन मदन परमालिया ने किया। अंत में आभार कांतिलाल चौधरी ने माना।