इन्दौर । नए वर्ष की शुरूवात इन्दौर में टेबल टेनिस की राष्ट्रीय स्तर की गतिविधियों से होगी। मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन तथा टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्चावधान में राष्ट्रीय रैंकिंग सेंट्रल ज़ोन टेबल टेनिस स्पर्धा 3 से 9 जनवरी तक स्थानीय अभय प्रशाल में खेली जायेगी। अल्टीमेट टेबल टेनिस, हीरो ग्रुप तथा स्टेग इंटरनेशनल के सौजन्य से आयोजित स्पर्धा में देश के शीर्ष खिलाड़ियों सहित करीब 1300 खिलाड़ी भाग लेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष ओम सोनी तथा महासचिव जयेश आचार्य ने बताया कि 8 लाख 3 हजार की नगद इनामी राशि वाली इस स्पर्धा का आयोजन इन्दौर में 22वीं मर्तबा किया जा रहा है। वैसे प्रदेश में 31 बार इस महत्वपूर्ण स्पर्धा का आयोजन किया जा चुका है। स्पर्धा में पुरूष तथा महिला एकल के साथ ही बालक तथा बालिका वर्ग के अंडर-19, अंडर-17, अंडर-17, अंडर-15, अंडर-13 तथा अंडर-11 वर्ष के मुकाबले खेले जायेंगें। स्पर्धा आयोजन पर करीब 35 लाख रूपये व्यय अनुमानित है।
उन्होने बताया कि देश के शीर्ष खिलाडी जी. सत्येन, हरमीत देसाई, मानव ठक्कर, मानुष शाह, पायस जैन, ए.अमलराज, सनील शेट्टी, सुधांशु ग्रोवर, अहिका मुखर्जी, अर्चना कामत, दिया चितले मधुरिका पाटकर, सुतीर्था मुखर्जी, श्रीजा अकुला तथा मध्यप्रदेश की अनुषा कुटुम्बले स्पर्धा का मुख्य आकषर्ण होंगे।
स्पर्धा के मुकाबले स्टेग अमेरिका की 20 टेबल टेनिस टेबलों पर स्टेग प्रीमियम बाल्स से खेले जायेंगे। केरल के एन. गणेशन काम्पिटिशन मैनेजर होंगे। राजस्थान के अतुल दुबे मुख्य निर्णायक तथा महाराष्ट्र के मंगेश मोपकर उपमुख्य निर्णायक होंगे। इनके साथ ही करीब 50 अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक स्पर्धा का संचालन करेंगे। जयेश आचार्य स्पर्धा निदेशक मनोनीत किये गये है। प्रतियोगिता के सुचारू रूप से संचालन के लिए गठित आयोजन समिति में पद्मश्री अभय छजलानी, ओम सोनी, नरेन्द्र कौशिक, जयेश आचार्य, प्रमोद गंगराडे, आलोक खरे, प्रमोद सोनी, रिंकु आचार्य, निलेश वेद, गौरव पटेल, शिरीष भागवत, अमित कोटिया, संजय मिश्रा, डॉ. सुधीर अकोले तथा धरम बंजारा आदि शामिल किये गये है।