नवंबर में गूगल को यूज़र्स से 26,087 शिकायतें मिलीं

-कंपनी ने भारत में 61,114 सामग्रियों को हटाया
नई दिल्ली ।भारतीय यूजर्स से दिग्गज कंपनी गूगल को नवंबर में 26,087 शिकायतें मिलीं जिनके आधार पर 61,114 सामग्रियों को हटा दिया गया। गूगल ने अपनी मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट में ये जानकारी दी। यूज़र्स की शिकायत के अलावा गूगल ने स्वचालित पहचान के आधार पर भी नवंबर 2021 में 3,75,468 कंटेंट को हटाया।
कंपनी ने बताया कि उसे नवंबर में भारत में स्थित व्यक्तिगत यूज़र्स से 24,569 शिकायतें मिलीं। इन शिकायतों के आधार पर कंपनी ने अपने प्लैटफॉर्म से 48,594 कंटेंट तथा खुद से 3,84,509 कंटेंट को हटाया। अमेरिका स्थित कंपनी ने 26 मई को लागू भारत के आईटी नियमों के अनुपालन के तहत ये जानकारी दी है। गूगल ने कहा, ’इनमें से कुछ शिकायतें बौद्धिक संपदा अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित थीं, जबकि दूसरी शिकायतों में मानहानि जैसे आधार पर सामग्रियों को हटाने के लिए कहा गया था। जब हमें अपने प्लेटफॉर्म पर सामग्री के बारे में शिकायतें मिलती हैं, तो हम उनका सावधानीपूर्वक आकलन करते हैं।’
गूगल ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि नवंबर के महीने (1-30 नवंबर, 2021) में अपने तंत्र के जरिये भारत में व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं से 26,087 शिकायतें प्राप्त हुई और इन शिकायतों के आधार पर सामग्रियों को हटाने की कार्रवाई की संख्या 61,114 थी।