‘तेरा यार हूं मैं’ ने अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को हमेशा ही बांध कर रखा है। इस शो की कहानी बंसल और बग्गा परिवारों के बदलते रिश्तों पर आधारित है। घटनाओं के एक अनापेक्षित मोड़ ने दलजीत और राजीव की जिंदगी को बदल कर रख दिया है और इसी के साथ शो में सरवर आहूजा की एंट्री होने जा रही है। सरवर इस शो में दलजीत के पूर्व पति रविन्द्र बग्गा का किरदार निभा रहे हैं, जो निश्चित रूप से दलजीत और राजीव के रिश्ते को बदल देगा।
सरवर आहूजा, ने कहा, , ”’मेरा रविन्द्र का किरदार दलजीत से बेपनाह प्यार करता है। वह एक मजेदार और जिंदगी के हर का आनंद उठाने वाला पंजाबी किरदार है, बिल्कुल दलजीत की तरह। शो में उसकी एंट्री से दर्शक भावनाओं के एक उतार–चढ़ाव की अपेक्षा कर सकते हैं, क्योंकि यह दलजीत की जिंदगी के पुराने अध्याय को खोलेगा।