अदिवि शेष ने मेजर फिल्म के लिए की हिंदी में डबिंग

 अभिनेता अदीवि शेष की फिल्म मेजर का टीजर लॉन्च किया गया वैसे ही लोगों में फिल्म के प्रति उत्सुकता और बढ़ गई है। फैंस को 2022 की इस बेहतरीन फिल्म के बारे जानकारी हासिल करने की जिज्ञासा है। नए वर्ष में अदिवि शेष ने अपने काम को ज्यादा महत्व देते हुए अपनी इस आगामी फिल्म की हिंदी डबिंग की। इस डबिंग के दौरान उन्होंने सारे प्रिकॉशन को फॉलो किया।इस बारे में बात करते हुए सेश कहते हैं, “हमारी टीम के भीतर एक मानक नीति है। मास्क अप करें और सामान्य ज्ञान का उपयोग करें 🙂 मैं अपने माता-पिता के स्वास्थ्य के बारे में बहुत सचेत हूं, इसलिए मैं हमेशा भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचकर रहता हूं और हमेशा मास्क का इस्तेमाल करता हुं।