स्वागत है नववर्ष तुम्हारा,स्वागत है नववर्ष।
मिले पुराने साल से हमको,कुछ विषाद कुछ हर्ष।
स्वागत है नववर्ष।
खुशियों के मोती से सबका,जीवन सागर भरा रहे,
यही कामना सदा करें,हर खेत वतन का हरा रहे।
सच का परचम लहराये,मिथ्या का हो अपकर्ष।
स्वागत है नववर्ष।
सबके संकल्पों को नया आयाम,नई उड़ान मिले।
हुनर,हौसले,सत्कर्मों को,नित नई पहचान मिले।
छू ले देश की अर्थव्यवस्था,यथाशीघ्र ही अर्श।
स्वागत है नववर्ष।
अमन-चैन की वंशी बाजे,भारत के घर- घर में।
वतन परस्ती दिखलाई दे,सब नारी और नर में।
मिले गरीबी भूख से मुक्ति,मिटे सभी संघर्ष।
स्वागत है नववर्ष।
स्वागत है नववर्ष तुम्हारा,स्वागत है नववर्ष।
———
बिनोद बेगाना
जमशेदपुर, झारखंड