जिंदगी

जिंदगी बहुत रहस्यमयी चीज है

दुनिया में इसके आने-जाने का समय नहीं पता है

ज्योतिष, साइंस और भगवान को भी

सही समय नहीं पता है

यह जिंदगी इस संसार में

कई तरह के अनुभव बटोरती है

उसमें दुख भी और सुख भी होता है

अपने और पराए की भावनाओं को भी सहेजती है

जिंदगी खुद में एक निश्चल चीज है

आत्मा ही उसकी सच्चाई है

यही आत्मा जब साथ छोड़ती है

जिंदगी भी बताती यही सच्चाई है.

-नवीन कुमार

एम9/बी, 303

प्रतिक्षा नगर, सायन (पूर्व), मुंबई-22