हिना को बिच्छू ने काटा

 तेलुगु अभिनेत्री हीना हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो शूट करते वक़्त  घायल हो गयी । म्यूजिक वीडियो काला के लिए तेलंगाना के जंगलों में फिल्मांकन करते हुए एक्ट्रेस हिना को  बिच्छू ने डस लिया। हिना ने बताया “जंगल में सांप थे और मैं उनसे बचने की कोशिश कर रही थी लेकिन एक बिच्छू ने मुझे काट लिया।  मुझे फौरन अस्पताल ले जाया गया, दवा देकर मैं कुछ टाइम बाद शूटिंग पर वापस आ गयी। निर्माता मुझे एक ब्रेक देना चाहते थे, लेकिन मैंने शूट करना पसंद किया और वीडियो के लिए वस्तुतः अपना खून दे दिया, ”अभिनेत्री ने हंसते हुए कहा। उस दिन फर्क सिर्फ इतना था कि मुझे बिच्छू ने काट लिया था, जबकि मेरे पसंदीदा अभिनेता सलमान खान को सांप ने काट लिया था।”