-कोर्ट बोला- कमेटी पर सरकारें स्वयं करें विचार
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान बठिंडा से फिरोजपुर जाते समय हुई सुरक्षा में चूक का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में दायर याचिका पर सुनवाई हुई। अब इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार को फिर की जाएगी। गुरुवार को यह मामला चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमण की बेंच के समक्ष पेश किया गया था। आज इस मामले की सुनवाई होने की संभावना थी। सुप्रीम कोर्ट की ओर से कल याचिकाकर्ता से यह भी कहा गया था कि वह मेंशनिंग की कॉपी गुरुवार को ही केंद्र और पंजाब सरकारों को मुहैया कराए।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले की जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है। पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर केंद्रीय स्तर पर जांच की जाएगी। इसके लिए गृह मंत्रालय ने जांच समिति का गठन किया है। पीएम की सुरक्षा में हुई चूक की तीन सदस्यीय समिति जांच करेगी। तीन सदस्यीय समिति का नेतृत्व सुधीर कुमार सक्सेना, सचिव (सुरक्षा), कैबिनेट सचिवालय करेंगे और इसमें बलबीर सिंह, संयुक्त निदेशक, आईबी और एस सुरेश, आईजी, एसपीजी शामिल होंगे। सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि ये जांच कमेटी शुक्रवार को फिरोजपुर पहुंची है।