प्रदेश भर में जारी है झमाझम बा‎रिश का ‎‎सिल‎सिला

बौछारें पडने का दौर दो-तीन तक जारी रहने का अनुमान
भोपाल । मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का दौर शुरु हो गया है। इसी क्रम में राजधानी भोपाल में गुरुवार-शुक्रवार की दर‎मियानी रात से झमाझम बा‎रिश हुई, जो करीब दस बजे तक जारी रही। रुक-रुक कर बौछारें पडने का यह दौर दो-तीन तक जारी रहने का अनुमान है। मौसम ‎विभाग के अनुसार, अलग-अलग स्थानों पर बने चार वेदर सिस्टम के असर से यह बा‎रिश हो रही है। एक जेट स्ट्रीम भी मप्र में उज्जैन, सागर, ग्वालियर संभागों के ऊपर बना हुआ है। इस वजह से इन तीन संभागों के जिलों में ओले भी गिर रहे हैं। वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और आसपास बना हुआ है। उसके प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है। एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उसके आसपास बना है। इस सिस्टम के असर से शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बनने की संभावना है। इस वजह से शुक्रवार से बारिश की गतिविधियों में और तेजी आने की संभावना है। मौसम का मिजाज 10 जनवरी तक ऐसा बना रहने के आसार हैं। राजधानी भोपाल समेत आसपास के जिलों में गुरुवार देररात से रुक-रुककर बौछारें पड़ने का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने सागर एवं इंदौर संभागों के जिलों में तथा भोपाल, रायसेन, सीहोर, रीवा एवं सतना जिलो में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। इसके साथ-साथ उज्‍जैन, ग्‍वालियर एवं चंबल संभांगों के जिलों में तथा राजगढ़ एवं विदिशा जिलों में तेज बौछारें पड़ने के साथ-साथ ओलावृष्‍टि की भी आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा के अनुसार, गुरुवार को राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से चार डिग्री से. अधिक रहा। साहा के अनुसार, अलग-अलग स्थानों पर बने वेदर सिस्टम के कारण अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही नमी से बादल छाए हुए हैं। तेज रफ्तार से हवाएं चलने एवं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ रही हैं। बादलों के कारण रात का तापमान बढ़ने लगा है। हालांकि बौछारें पड़ने से वातावरण में सिहरन महसूस हो रही है।