नववर्ष संकल्प

नववर्ष पर इस बार मैंने

हैं लिए कुछ संकल्प

कर पाऊं पूरा मैं उनको

कमी अब रह पाए न अल्प

जागूंगी जल्दी मैं नित सुबह सवेरे

 समय पर हर काम निपटाऊंगी 

संपन्न कर काम रूटीन के सारे

अच्छा खुद को महसूस करवाऊंगी

सकारात्मक रहेगी सोच अब मेरी 

गीत उमंग भरे मैं गाऊंगी

रख वसुधैव कुटुंबकम् की भावना मन में

द्वेष का बहिष्कार मैं कर जाऊंगी

अपने अध्यापन में इस वर्ष भी मैं

तकनीकें नई अपनाउंगी

बच्चों में अच्छे संस्कार डाल मैं

आदर्श शिक्षक का फ़र्ज़ निभाऊंगी

स्वास्थ्य का रखूंगी ध्यान मैं अपना

विद्यार्थियों को भी योगा सिखलाऊंगी

ऑनलाइन शिक्षा के जरिए

स्वास्थ्य का महत्व उनको बतलाऊंगी

रख कर दूर खुद को भी यथासंभव

नकारात्मकता को दूर भगाऊंगी

खुलकर जीवन को खुद भरपूर मैं अपने

सबको जीना सिखलाऊँगी

पिंकी सिंघल

दिल्ली