मिट्टी की गुल्लक में
चांदी के सिक्के महफूज़ रहते हैं !
नंगे पाँव चल कर
मीलों का फासला तय करते हैं !
होंसले बुलंद हो तो
तूफ़ान का रुख मोड़ देते हैं !
जीवन जीने की लालसा में
अंतिम साँसे भी जीवान पा लेती है !
जीतने की चाह हार को भी
धूल चटा देती है !
सूरमा प्रतीक्षा नहीं करते अछा वक्त आने का
रन बाँकुरे भुजाओं के बल से
इतिहास बदल देते हैं !
देश की सौगंध खाने वाले
शान से हँसते हँसते जवानी लुटी देते हैं !
बेला विरदी
1381, सेक्टर 18,अर्बन एस्टेट,
जगाधरी-हरियाणा