शुभ लाभ- आपके घर में’ ने पूरे किए 100 एपिसोड

शो ‘शुभ लाभ- आपके घर में’ का 100वां एपिसोड आएगा।

इस उपलब्धि के बारे में सविता की भूमिका निभा रहीं गीतांजलि टिकेकर ने कहा, “मैं हमेशा से जानती थी कि यह एक बहुत खास प्रोजेक्‍ट है और मैं इसके मेकर्स का जितना शुक्रिया अदा करूं, वह कम है, क्‍योंकि उन्‍होंने मुझ पर भरोसा जताते हुए सविता जैसा रोल मुझे दिया। इसकी कहानी अनोखी है, जिसे टेलीविजन पर पहले कभी नहीं देखा गया और मुझे हमेशा से इस पर भरोसा था। 100 एपिसोड्स के सफल समापन पर हमें गर्व है ।