प्रदेश के युवाओं के नाम एक वीडियो संदेश भी दिया
भोपाल । स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाए जाने वाले युवा दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घर पर ही सूर्य नमस्कार किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के युवाओं के नाम एक वीडियो संदेश भी दिया। मालूम हो कि कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रतिवर्ष स्कूलों में स्वामी विवेकानंद की जन्मतिथि पर 12 जनवरी को होने वाला सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आज नहीं किया गया। महामारी के बढ़ते संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी देर शाम ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट किया की युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जन्मतिथि पर संपूर्ण मध्य प्रदेश में हम और बच्चे सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार करते हैं।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम नहीं होगा। उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि मैं भी प्रतिदिन सूर्य नमस्कार और प्राणायाम करता हूं। आप भी घर पर रहकर ही सूर्य नमस्कार के साथ प्राणायाम भी करें। सूर्य नमस्कार से शरीर स्वस्थ होता है और शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी यह बहुत लाभप्रद है। सभी अपने सूर्य नमस्कार और प्राणायाम के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करें। मैं भी करूंगा। उधर मध्य प्रदेश में पांच लाख से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने का शिवराज सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर आज बुधवार से प्रारंभ होगा। सभी जिलों में रोजगार दिवस मनाया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगा। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बालाघाट, नीमच, झाबुआ, रीवा, टीकमगढ़, और ग्वालियर के युवाओं संवाद करने के साथ कुछ हितग्राहियों को स्वरोजगार संबंधी स्वीकृति पत्र देंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का शुभारंभ भी किया जाएगा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सचिव पी नरहरि ने बताया कि जिला मुख्यालयों पर लगने वाले रोजगार मेले में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न् योजनाओं के हितग्राहियों को ऋण राशि के स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के माध्यम से बड़ी संख्या में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में स्वरोजगार स्थापित कर चुके अनुभवी लोगों से स्वरोजगार के इच्छुक व्यक्तियों के अनुभवों का लाभ दिलाया जाएगा। मेले में विभिन्न् विभागों, बैंकिंग संस्थाओं के स्टाल लगाए जाएंगे, ताकि युवाओं को शासन की योजनाओं की जानकारी मिल सके। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जिला स्तरीय मेले में सौ हितग्राहियों को ही आमंत्रित किया गया है।