भारतीय सेना दिवस के अवसर पर, बॉलीवुड अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय की देश के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। उनकी अपकमिंग शॉर्ट फिल्म वर्सेज ऑफ वॉर से एक टीज़र साझा करते हुए विवेक ने कहा कि वह भारतीय सेना को उनकी असाधारण बहादुरी, धैर्य और दृढ़ संकल्प के लिए सलाम करते है।
इस फिल्म का हिस्सा बनने के पीछे के अपने इरादे के बारे बात करते हुए विवेक आनंद ओबेरॉय कहते हैं कि, “वर्सेस ऑफ वॉर” एक ऐसी फिल्म है जो हमें सुरक्षित रखते है , उन बहादुर और निस्वार्थ सैनिकों को सलाम करती है। हमें उन अनगिनत वीरों को कभी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने हम चैन से जीवन बिता सकें इसलिए अपने प्राणों की आहुति दी हैं।’वर्सेज ऑफ वॉर’ एक शॉर्ट फिल्म है जिसे विशेष रूप से एफएनपी मीडिया यूट्यूब चैनल पर इस गणतंत्र दिवस पर रिलीज किया जाएगा. मेकर्स ने फिल्म का टीज़र 73वें सेना दिवस के जश्न में भारतीय सेना दिवस पर रिलीज़ किया हैं।