शो ‘मैडम सर’ 400 एपिसोड्स का अपना शानदार सफर पूरा करने वाला है। ‘दिल से पुलिसगिरी’ के कॉन्सेप्ट पर आधारित इस शो में गुल्की जोशी एसएचओ हसीना मलिक, युक्ति कपूर करिश्मा सिंह, भाविका शर्मा संतोष और सोनाली नायक पुष्पा जी का किरदार निभा रही हैं। इस शो को अपनी अनूठी कहानी एवं कलाकारों के बेहतरीन अभिनय के लिये काफी सराहा गया है और अपने इस सफर में इसने लाखों दर्शकों का दिल जीता है।
मैडम सर की पूरी टीम सेट पर केक काटकर इस उपलब्धि का जश्न मनायेगी। इस शो की कामयाबी कलाकारों एवं क्रू से जुड़े लोगों की निरंतर कड़ी मेहनत और प्रयासों का नतीजा है और इस अवसर पर वे एकसाथ कुछ मस्ती भरे पल बितायेंगे।