नई दिल्ली । देश के सबसे पुराने क्लबों में से एक सिकंदराबाद क्लब में रविवार तड़के आग लग गई। इससे सिकंदराबाद क्लब की 144 साल पुरानी इमारत पूरी तरह आग में जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि सुबह तीन बजे इस ऐतिहासिक इमारत में आग लगी। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा, जिन्होंने कई घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
आग को बुझाने में तीन से चार घंटों का समय लगा, लेकिन तब तक पूरा क्लब राख में तब्दील हो चुका था। हालांकि मकर संक्राति होने की वजह से क्लब रविवार को बंद था। किसी तरह से लोगों को इसमें नुकसान नहीं हुआ है। अधिकारी ने बताया संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण इमारत में आग लगी।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हमें आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि क्लब के अंदर कई ज्वलनशील पदार्थ थे जिनसे विस्फोट भी हुआ। हैदराबाद स्थित यह क्लब ऐतिहासिक विरासतों में शामिल है। प्रमुख विरासत संरक्षणविद अनुराधा रेड्डी ने बताया कि ब्रिटिश सरकार ने इस क्लब की स्थापना 1878 में कराई थी। सिकंदराबाद क्लब देश के सबसे पुराने क्लबों में से एक है। अनुराधा रेड्डी भी इस क्लब की सदस्य भी हैं।
रेड्डी इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज की संयोजिका हैं। उन्होंने कहा यह क्लब मेरे घर के बिल्कुल नजदीक है। मुझे सुबह में इस घटना के बारे में पता चला है। इस क्लब के 8000 सदस्य हैं। इनमें मिलिट्री अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, कूटनीतिज्ञ, पुलिस अधिकारी, पेशेवर, वैज्ञानिक और बिजनेसमैन शामिल हैं।