गौरव बजाज की शार्ट फिल्म में एंट्री

एक्टर गौरव बजाज जो काफी टीवी सीरियल के जरिये अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ चुके हैं। अब गौरव की एक तूफानी पारी की शुरुवात हो रही हैं एक शार्ट फ़िल्म में। जिसका नाम हैं ‘ खेल खेल में ‘।जिसे ‘मेड इन इंडिया पिक्चर्स’ और ‘स्काई247’ प्रोडक्शन के साथ मिलकर बनाया गया हैं।फिल्म में अपने अनुभव के बारे में गौरव कहते हैं कि ” बहुत अच्छा लगा शार्ट फिल्म में काम करके। हमने दिन में शूट किया और मेरे लिए चुनौती ये थी कि बिना मेकअप और बिना स्टाइलिंग के मुझे अपने किरदार में रहना था जो मुझे शुरू में बड़ा अजीब लग रहा था लेकिन जब मैंने बाद में पूरी क्लिप देखी तो मुझे लगा कि इससे बेहतर और कुछ हो नही सकता । मेरे लिए ये किरदार मेरी अभिनय क्षमता को और निखार गया” ।