डिज़्नी+ हॉटस्टार ने आगामी मार्वल स्टूडियो सीरीज़ ‘‘मून नाईट’’ के लिए रोमांचक एवं ब्रांड-न्यू ट्रेलर प्रस्तुत किया। केवल डिज़्नी+ हॉटस्टार पर 30 मार्च से इंग्लिश, हिंदी,तमिल,तेलुगू और मलयालम में शुरू होने वाली इस ओरिज़नल, लाईव एक्शन सीरीज़ का नया पोस्टर भी जारी किया गया।
इस सीरीज़ में गिफ्ट शॉप में काम करने वाले एक शिष्टाचारी कर्मचारी, स्टीवन ग्रांट का जीवन दिखाया गया है, जिसे ब्लैकआउट और एक दूसरी जिंदगी की यादें सताने लगती हैं। स्टीवन को पता चलता है कि उसे डिसोसिएटिव आईडेंटिटी डिसऑर्डर है और उसके शरीर में एक मर्सिनरी, मार्क स्पेक्टर निवास करता है। स्टीवन/मार्क के दुश्मनों का ध्यान जैसे ही उन पर जाता है, वैसे ही उन्हें अपनी जटिल पहचानों को तलाशते हुए मिस्र के शक्तिशाली भगवानों के बीच एक घातक रहस्य में उतरना होगा।‘‘मून नाईट’’ में ऑस्कर इज़ाक, इथान हॉक एवं मे कैलामॉवी मुख्य भूमिकाओं में हैं।