अभिनेता शाहीर शेख जल्द ही टीवी के जानेमाने प्रोड्यूसर राजन शाही के नए शो में नजर आने वाले हैं। स्टार भारत पर प्रसारित होने वाले इस शो में शहीर शेख लीड रोल निभाने वाले हैं। राजन शाही ने अब तक इस शो के शूटिंग की शुरुआत नहीं की है। साथ ही इससे जुड़ा कोई पोस्टर और प्रोमो भी रिलीज नहीं किया है। डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन द्वारा निर्मित यह शो एक फैमिली ड्रामा होगा। इस शो को हिट बनाने के लिए बड़ी संख्या में कास्ट का चुनाव किया गया है। बताया जा रहा है इस शो की कहानी काफी मॉर्डन होगी।शहीर इससे पहले भी राजन शाही के अन्य शो में राजन शाही के साथ काम कर चुके हैं।