मुरैना से लाया गया 9 क्विंटल पनीर, सहित घी फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने किया जप्त

भोपाल । राजधानी मे फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने कार्यवाही करते हुए मिलावट की आशंका में 9 क्विंटल पनीर और 20 किलो घी जब्त किया है। यह पनीर मुरैना से लाया गया था। टीम ने आधा दर्जन सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। मामले मे खाद्य सुरक्षा अधिकारियो ने बताया कि राजीव नगर सेमराकलां स्थित दुर्गा मंदिर के पास जितेंद्र जाटव और राहुल जादौन किराए के मकान में रहते हैं। उनके यहॉ मिलावटी खाघ पर्दाथ आने की सूचना पर टीम ने यहॉ दबिश दी। कार्यवाही के दोरान यहां से 9 क्विंटल पनीर और 20 किलो घी मिला। दोनों ही खाघ पदार्थो में मिलावट या खराब होने की आशंका के चलते 6 सैंपल लेकर जॉच के लिये लैब में भेजे गए हैं। पनीर ओर घी मंगाने वाले जितेंद्र और राहुज ने टीम को बताया कि यह पनीर मुरैना के दिग्विजय सिंह जादौन का है। जिसमे आगे की जांच की जा रही है।