जिया असली जिंदगी में कैसी है

गुडनाइट इंडिया  पर एक होस्ट के रूप में डेब्यू कर रहीं जिया शंकर ने कहा शो का कॉन्सेप्ट बेहद अनूठा है और लोगों ने मुझे इससे पहले ऐसा कुछ करते हुये कभी नहीं देखा है। मेरे लिये यह काफी प्रेरणादायक है, क्योंकि मैं एक ऐसे काम में हाथ आजमाने जा रही हूं, जो मेरे प्रशंसकों को यह जानने का मौका देगा कि जिया असली जिंदगी में कैसी है। मैंने जो भी किरदार निभाये हैं, उन सभी में मैंने अपने व्यक्तित्व के पहलुओं को शामिल किया है। हालांकि, इस शो के जरिये मुझे प्रशंसकों को अपने बारे में ज्यादा से ज्यादा बताने का मौका मिल रहा है। 
मुझे लगता है कि हम पिछले दो साल से इस तरह की चुनौतीपूर्ण स्थितियों से गुजर रहे हैं और बाद में तो चीजें पहले से ज्यादा मुश्किल हो गई हैं। बिस्तर पर जाने से पहले मैं निश्चित रूप से कुछ हल्का-फुल्का देखने की कोशिश करती हूं, जो मुझे एक सुकूनदायक नींद लेने में मदद करे और मेरे दिन भी के तनाव को भी दूर कर दे। मुझे लगता है कि ‘गुडनाइट इंडिया’ का प्रसारण शुरू होने के बाद, सोने के लिये जाने से पहले मैं अपना ही शो देखूंगी और मैं सभी लोगों को यह शो देखने के लिये कहना चाहूंगी।