:: विश्वस्तरीय हाथ की कारीगरी देखने का मौका, पश्मीना की कलमकारी शॉल भी उपलब्ध ::
:: शनिवार को “शाम ए गजल” जिसमे भोपाल के प्रसिद्ध कलाकार तारीख अंसारी अपनी प्रस्तुति देंगे ::
:: रविवार को संगीत संध्या में “रफ़ी साहेब के रंग संजय धूपर के संग” कार्यक्रम का आयोजन ::
इन्दौर। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत संत रविदास म.प्र. हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लि. भोपाल द्वारा स्पेशल हैंडलूम एक्सपों का आयोजन विकास आयुक्त (हाथकरघा) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार ,नई दिल्ली के सहयोग से इन्दौर अरबन हाट परिसर में किया गया हैं। इस हैंडलूम एक्सपो में देश भर के बुनकरों की कारीगरी देखने को मिल रही है बोले तो कश्मीर से कन्या कुमारी तक का हैंडलूम वर्क को एक ही छत के निचे देखने और महसूस करने को मिलेगा l इसमें पश्चिम बंगाल का सिल्क, चंदेरी, बनारसी साड़ियो की विशाल श्रुंखला देखने को मिल रही है, साथ ही कश्मीर के पश्मीना पर किया गया हैण्ड वर्क देखते ही बनता हैl एक्सपो में रोज शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है l
ओल्ड टाउन श्रीनगर से आए सलीम बताते है कि इस एक्सपो के माध्यम से लोग जम्मू और कश्मीर की कारीगरी देख पाएंगेl इस बार किंग ऑफ़ वूल जो मुख्यतः ग्लोबल मार्केट में ज्यादा उपयोग होता है वो भी इस एक्सपो में लाया गया है l इसकी कीमत 15 हजार से लेकर लाखों तक होती हैl पश्मीना की कलमकारी शाल भी मुख्य आकर्षण का केंद्र है, जिसकी हाथ की कारीगरी से सब चकित हो जाएंगे जिसकी कीमत 25 हजार से शुरू होती हैl इसके लिए सुपर क्वालिटी का वूल का उपयोग किया जाता है और महीनो तक उस पर काम किया जाता है, जिसपर हाथ से पेंटिंग की जाती है l इसे कई लोग वाल पेपर भी बना लेते है और खास बात यह है की इसको रीसेल भी किया जा सकता हैl
पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले से आए अशीम हलधर ने बताया कि अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का इस बार हमें इस स्पेशल हैंडलूम एक्सपो में मौक़ा मिला है ताकि पश्चिम बंगाल के हैंडलूम कार्य को प्रदर्शित किया जा सके l पश्मिम बंगाल का सिल्क दुनिया भर में प्रसिद्ध हैl हमारे पास कई ट्रैडिशनल साड़ियाँ है जेसे ढकाई जामदानी, काथा वर्क साडी, कॉटन साड़िया भी लेकर आए है, सूट्स जिनपर हैंडलूम वर्क किया गया है जो देखते ही बनता है l इसकी रेंज रूपये 2500 से लेकर रुपये 15000 तक है l
एक्सपो प्रभारी एवं अरबन हाट प्रबंधक डी.के.शर्मा ने बताया कि स्पेशल हैंडलूम एक्सपो का आयोजन 14 दिवस का होगा जिसमें प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक नृत्य ,दृष्टिहीन कलाकारों द्वारा गीत संगीत, आर्केस्ट्रा, पपेट शो, बुनकरों की कार्यशाला-चौपाल के आयोजन में विभिन्न योजनाओं की जानकारियां दी जावेगी। इस शुक्रवार को आर्केस्ट्रा, शनिवार को शाम ए गजल जिसमे भोपाल के प्रसिद्ध कलाकार तारीख अंसारी अपनी प्रस्तुति देंगे और रविवार को संगीत संध्या में रफ़ी साहेब के रंग संजय धूपर के संग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगाl
स्पेशल हैंडलूम एक्सपो अरबन हाट इन्दौर के आयोजन अवधि में कोविड-19 महामारी के अनुसार प्रवेश द्वार टेम्परेचर, स्कैनिंग मशीन, सेनेटाइजर व मास्क का उपयोग अनिवार्य करते है ये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं जिला प्रशासन की अन्य गाइडलाइन का पालन किया जावेगा। सभी भागीदारी करने वाले बुनकरों से वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट प्राप्त किये जावेगें। स्पेशल हैंडलूम एक्सपो प्रतिदिन दोपहर 12.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक एवं अवकाश के दिन 11.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक खुला रहेगा। इसमें ग्राहक के लिये प्रवेश निःशुल्क रहेगा।