आर्मी ऑफिसर के किरदार में नज़र आएंगी वलूशा डी सूज़ा 

क्रैकडाउन सीजन 2  में आर्मी ऑफिसर के किरदार में नज़र आएंगी वलूशा डी सूज़ा 

वलूशा डी सूज़ा जल्द ही क्रैकडाउन सीजन 2 में नजर आएंगी हालही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने किरदार का फर्स्ट लुक शेयर किया जिसने उनके फैंस की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है।

क्रैकडाउन सीजन 1 में वलुशा के दमदार परफॉर्मेंस की सभी ने जमकर तारीफ की थी। आपको बता दें कि वे इस सीरिज में गरिमा कालरा के किरदार में नजर आएंगी जो एक आर्मी ऑफिसर हैं। उनके द्वारा शेयर किया गया फर्स्ट लुक इस बात की ओर इशारा करता है कि वे निश्चित रूप से  इस शो में एक दमदार चरित्र चित्रित कर रही हैं। अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जानेवाली वलुशा अपनी स्माइल की वजह से भी लाखों दिलों पर राज कर रही हैं।