जबलपुर । मात्र ८ वर्ष की अल्पायु में श्रीमद्भागवत को कंठस्थ कर इसके विविध प्रसंगों की सूक्ष्मतम और सरलतम मीमांशा कर श्रोताओं को भाव विभोर कर देने बाली बाल विदुषी श्रीकृष्ण भावनंदिनी को ब्राह्मण स्वयंवर संस्कार मंच द्वारा धर्म रत्न अलंकरण से अलंकृत किया गया।
मध्यप्रदेश की राज्य शिक्षा सलाहकार डॉ. श्रद्धा तिवारी के मुख्यातिथ्य तथा वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती भगवती भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित अलंकरण समारोह में श्रीमती अनीता मिश्रा, श्रीमती प्रमीता शर्मा, श्रीमती सुधा पांडे, श्रीमती प्रतिभा उर्मलिया, श्रीमती मधु चौबे, श्रीमती सीमा परौहा, श्रीमती शैली चौबे , श्रीमती सुषमा तिवारी व श्रीमती आरती दीक्षित के साथ ही मंच के संस्थापक पं. वीरेंद्र तिवारी, पं. मुन्ना लाल दुबे, पं. आर आर दुबे , पं. के के शर्मा व पं.शैलेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.श्रद्धा तिवारी ने कहा कि लगातार धर्म विमुख हो रहे समाज में धार्मिक चेतना तथा संस्कृति व सुसंस्कारों के विकास हेतु श्रीमद्भागवत कथा और श्रीकृष्ण भाव नंदिनी जैसी सरलतम व्याख्याकारों की महती आवश्यकता है। कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती भगवती भारद्वाज ने भाव नंदिनी को ब्रह्म गौरव निरूपित कर उनकी आध्यात्मिक चेतना को नमन करते हुए उनके श्री मुख से श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन की बात रखी।