जबलपुर । जबलपुर इंडिया, एशिया के बाद अपना चौथा वल्र्ड रिकॉर्ड बनाकर सम्पूर्ण संस्कारधानी को गौरवान्वित करने वाले शासकीय होम साइंस कॉलेज प्राणीशास्त्र विभाग के डॉ. अर्जुन शुक्ला को वल्र्ड एचीवर्स फाउंडेशन कोलकाता द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस उत्कृष्टता पुरस्कार २०२२ से सम्मानित किया गया त् नेताजी सुभाष चंद्र बोस की १२५वीं जयंती पर आयोजित सम्मान समारोह में फाउंडेशन के निदेशक डॉ. अनिरुद्ध राय द्वारा डॉ. अर्जुन को सम्मानित किया गया। मध्य प्रदेश के करंट अफेयर्स में चर्चित नाम डॉ. अर्जुन को यह सम्मान शोध एवं शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यों हेतु दिया गया।