येस बैंक ने लॉन्च किया ”येस डिजी विलेजस“

मुंबई येस बैंक ने पहला अनोखा विलेज एडॉप्शन प्रोग्राम लॉन्च किया है जो, देश भर के 2000 गावों को अपनाकर वचनबद्ध होते हुए भारत का सबसे बड़ा प्रोग्राम है। पहला श्येस डिजी विलेजसश् हरियाणा के अभिमन्युपुर (पूर्व में अमीन) में लॉन्च हुआ था, जिसमें डिजिटल और वित्तीय साक्षरता सत्रों के माध्यम से 100़ किसानों को सशक्त किया गया था और इंटरनेट कनेक्टिविटी से वंचित रहने वाले फोन उपयोगकर्ता और गांव के लोगों के लिए भारत का पहला मोबाइल बैंकिंग समाधान, सिम से पेमेंट का भी परिचय दिया गया था।बैंक की नॉलेज बैंकिंग फिलोसॉफी को जारी रखते हुए, श्येस डिजी विलेजसश् प्रोग्राम को एक मजबूत डिजिटल और वित्तीय साक्षरता प्रोग्राम बनाकर तेजी से गुड एग्रीकल्चर प्रेक्टिस ) से अवगत कराकर गांव समुदायों और 30,000 किसानों को सशक्त बनाने के लिए विचार किया गया है, जिससे यह भारत का सबसे बड़ा बैंक-संचालित विलेज एडॉप्शन प्रोग्राम बन गया है।