नर्मदा जयंती महोत्सव में आज मुख्यमंत्री चौहान धर्मपत्नी सहित होंगे शामिल

-कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने की महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा
नर्मदापुरम । जिले में हर्षोल्लास और उमंग के साथ नर्मदा जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। नर्मदा जयंती महोत्सव में मुख्य अतिथि बतौर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ मंगलवार को नर्मदापुरम आएंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार को सायं 5:15 बजे ग्राम जैत जिला सीहोर से प्रस्थान कर सायं 5:30 बजे हेलीपैड नर्मदापुरम पहुंचेंगे और यहां सेठानी घाट पर आयोजित नर्मदा जयंती महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान सायं 7:30 बजे नर्मदापुरम से बुधनी जिला सीहोर के लिए प्रस्थान करेंगे। इसी प्रकार जिले के प्रभारी एवं खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंगलवार को नर्मदापुरम आएंगे। जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री सिंह 8 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर सायं 4 बजे नर्मदापुरम पहुंचेंगे और यहां सेठानी घाट पर आयोजित नर्मदा जयंती महोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री श्री सिंह रात्रि 8 बजे नर्मदापुरम से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित समयसीमा की बैठक में नर्मदा जयंती महोत्सव की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने मुख्य समारोह की तैयारी ,मुख्य अतिथि के कार्यक्रम स्थल पर आगमन, जल मंच व्यवस्था ,सुरक्षा व्यवस्था सहित आदि की समीक्षा कर नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।