शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’, एक दूसरे से बिल्कुल अलग स्वभाव के दो इंसानों की एक बेमिसाल लव स्टोरी है, जिन्हें अपनी शादी के बाद एक दूसरे से प्यार हो जाता है। इस शो में एक्टर्स दिशा परमार और नकुल मेहता ने प्रिया और राम के किरदारों में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों की खूब वाहवाही हासिल की है।
दिशा बताती हैं, “मैं अपने भाग्य का शुक्रिया अदा करती हूं कि मुझे इतना प्यारा किरदार निभाने का मौका मिला। दर्शक भी #राम्या (राम और प्रिया) की जोड़ी को बहुत पसंद कर रहे हैं। अंततः राम ने प्रिया के प्रति अपने प्यार का इज़हार कर दिया है और ये पल वाकई दिल छू लेने वाला है।