पुण्यश्लोक अहिल्याबाई में योद्धा राजकुमार खंडेराव के रोल के लिए गौरव अमलानी ने इस तरह लाया खुद में बदलाव!
पुण्यश्लोक अहिल्याबाई रानी अहिल्याबाई होल्कर केअभिनेता गौरव अमलानी अहिल्याबाई के पति खंडेराव होल्कर की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। गौरव अमलानी का मानना है कि किसी भी किरदार को निभाने के लिए ये जरूरी है कि आप खुद को पूरी तरह से कैसे दर्शाते हैं। वो अपने किरदार की शारीरिक खूबियों पर ध्यान केंद्रित रखते हैं जैसे खंडेराव कैसे चलते हैं, खड़े होते हैं और किस तरह अपने व्यक्तित्व को दर्शाते हैं।गौरव अमलानी ने कहा, एक योद्धा राजकुमार, खास तौर पर खंडेराव जैसे कुशल व्यक्ति की भूमिका निभाने के लिए मैं एक स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करता हूं और एक पर्सनल ट्रेनर के साथ सप्ताह में कम से कम चार बार एक्सरसाइज़ करता हूं। यह सेट पर हर दूसरे दिन होने वाली तलवारबाजी और स्टंट वर्कशॉप्स के अलावा होता है। जहां ये एक चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया है, वहीं ये रचनात्मक रूप से भी बहुत संतोषजनक है।”