इन्दौर । खजराना गणेश मंदिर पर महाशिवरात्रि के महापर्व पर 40 क्विंटल फलाहारी खिचड़ी प्रसाद का भोग समर्पित कर भक्तों में वितरण किया जाएगा। मंगलवार 1 मार्च को सुबह 9.30 बजे 20 हजार पत्ते के दोनों में फलाहारी प्रसाद का वितरण होगा। कलेक्टर एवं मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनीषसिंह तथा मंदिर प्रशासक एवं निगमायुक्त प्रतिभा पाल गणेशजी के भोग लगाकर प्रसाद वितरण का शुभारंभ करेंगे।
भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी ने बताया कि आज मंदिर प्रशासक प्रतिभा पाल ने मंदिर सभागृह में बैठक लेकर महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में एसडीएम शाश्वत शर्मा, नगर निगम के अपर आयुक्त रत्नाकर, मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट, पं. मोहन भट्ट एवं पं. सतपाल भट्ट, भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी, कैलाश पंच, नितिन तोतला, प्रकाश दुबे, महेश मिश्रा भी उपस्थित थे। मंदिर प्रशासक प्रतिभा पाल ने भक्तों के लिए हर तरह की सुविधाएं सुनिश्चत करने के निर्देश दिए।