प्रिया  हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी‘

 शो ‘कुमकुम भाग्य‘ शो में रिया मेहरा का उनका नेगेटिव किरदार भले ही उन्हें इस शो के दूसरे किरदारों से भावनात्मक रूप से अलग रखता हो, लेकिन रियल लाइफ में पूजा का सेट पर अपने को-स्टार्स के साथ-साथ अपने क्रू से भी बहुत अच्छा रिश्ता है। जहां पूजा जिंदगी के एक नए चरण में प्रवेश करने जा रही हैं, वहीं उन्होंने मैटरनिटी लीव पर जाने का फैसला किया और भरे दिल से इस शो से विदा ली।पूजा पिछले 3 साल से ‘कुमकुम भाग्य‘ का हिस्सा रहीं हैं और ऐसे में इस शो से विदा लेना उनके लिए आसान नहीं है। हालांकि शूटिंग पर पूजा के आखिरी दिन ‘कुमकुम भाग्य‘ की प्यारी टीम ने उनके लिए एक सरप्राइज़ सेलिब्रेशन की व्यवस्था कर रखी थी। पूजा ने कहा, ‘‘मुझे पता था कि ये दिन आने वाला है, लेकिन सच कहूं तो मैं इसके लिए तैयार नहीं थी। सेट पर सभी लोगों का इतना प्यार देखकर मेरा दिल भर आता है और मुझे लगता है कि कुमकुम भाग्य के मेरे परिवार ने मेरी अपनी फैमिली से ज्यादा मेरा ख्याल रखा (हंसते हुए)। सच कहूं तो मैं सभी की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे रिया मेहरा का रोल निभाने का मौका दिया। यह ऐसा किरदार है, जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।‘‘