राज्यपाल पटेल ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्म स्थली पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किये –

अलीराजपुर/इन्दौर । राज्यपाल मंगु भाई पटेल गुरूवार को आलीराजपुर जिले के प्रवास पर थे। राज्यपाल ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्म स्थली पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने चन्द्रशेखर आजाद नगर स्थित आजाद स्मृति मंदिर में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर नमन किया। उन्होंने आजाद स्मृति मंदिर में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर सांसद गुमान सिंह डामोर, विधायक जोबट श्रीमती सुलोचना रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, अन्य जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, डीआईजी चन्द्रशेखर सोलंकी, कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।