:: रवीन्द्र नाट्य गृह में 8 मार्च को सुसज्जित मंच से अपनी कला और हुनर का करेंगी प्रदर्शन ::
इन्दौर । अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के महिला प्रकोष्ठ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार 8 मार्च को सायं 6 बजे से ‘तमन्ना’ शीर्षक से रवीन्द्र नाट्य गृह में होने वाले आयोजन के लिए ऑडिशन आज जावरा कम्पाउंड स्थित लायंस डेन संपन्न हुए। इनमें समाज के लगभग सभी वर्गों से जुड़ी डेढ़ सौ प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ मंच पर आकर भाग लिया। इनमें से अंतिम रूप से 105 प्रतिभागिये का चयन किया गया है। चयनित प्रतिभागियों में यातायात पुलिस, डॉक्टर, आईटी प्रोफेशनल, शिक्षक, पुलिसकर्मी, विद्यार्थी, गृहिणियां एवं अन्य विभागों में कार्यरत महिला प्रत्याशी शामिल हैं। 8 मार्च को रवीन्द्र नाट्य गृह के सुसज्जित मंच पर इन सभी प्रतिभागियों की कला, हुनर और ज्ञान का प्रदर्शन देखने को मिलेगा। आज बलवीर एवं मयूर दा ने ऑडिशन लिए।
प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल ने बताया कि ‘लव यू जिंदगी’ कार्यक्रम के तहत महिला दिवस पर हो रहे इस बहुउद्देशीय आयोजन में कुल आठ राउंड होंगे जिनमें कुल प्रत्याशियों की संख्या अब 105 होगी। आज हुए ऑडिशन के बाद कुल 105 प्रत्याशियों का चयन किया गया है। पहला राउंड ‘परंपरा’ होगा, जिसमें 15 प्रतिभागी भाग लेंगी। इनमें गायक, इवेंट मैनेजर, डाक्टर्स, चर्मरोग विशेषज्ञ, एचआर मैनेजर, बुटिक मालिक, माडल्स एवं हाउस वाइफ आएंगी। दूसरा राउंड प्रिटी गर्ल का होगा, जिसमें 13 प्रतिभागी शामिल होंगी। इनमें कई ऐसी प्रतिभागी भी हैं जो अंतर्राष्ट्रीय कम्पनियों में कार्यरत हैं तो कुछ विज्ञान महाविद्यालय की स्टूडेंट्स और कुछ आईटी कंपनियों में साफ्टवेयर इंजीनियर से लेकर विधि महाविद्यालय की छात्राएं भी हैं। तीसरा आकर्षण होगा ‘क्वीन ऑफ हार्टस’, जिसमें 15 प्रतिभागी शामिल होंगी। इसमें बैंक की शाखा प्रबंधक, आई.टी. कर्मचारी, बुटिक मालिक भी आएंगी। चौथा राउंड होगा ‘हार्ट सूत्र’, जिसमें 15 ऐसी प्रतिभागी आएंगी, जिन्होंने कैंसर, एड्स और अन्य असाध्य बीमारियों को अपने दृढ़ मनोबल से पराजित किया है। इनके अलावा इस दौर में इत्र का कारोबार करने वाली, एनजीओ से जुड़ी, बेकरी ऑनर, डॉक्टर्स, मार्केटिंग और आई.टी. के साथ पी.जी. कालेज में कार्यरत महिलाएं भी इस राउंड में भाग लेकर अपने अंदर छुपी प्रतिभा एवं कला को अभिव्यक्त करेंगी। पांचवा राउंड परंपरा का होगा जिसमें 15 प्रतिभागी मंच पर आएंगी। छठा राउंड साड़ी इन नारी का होगा जिसमें 25 प्रतिभागी मंच से अपना जलवा बिखेरेंगी। ‘नन्हीं परी’ राउंड में 20 ऐसी बालिकाएं आएंगी जिनकी आयु 2 से 10 वर्ष है और वे अपने बचपन को इस मंच से प्रदर्शित करेंगी। अंतिम राउंड ‘बेटर टू गेदर’ होगा जिसमें सभी 105 प्रतिभागी एक साथ मंच पर आकर अपने व्यक्तित्व का जादू बिखेरेंगी। ‘तमन्ना’ शीर्षक यह रंगारंग आयोजन कोई प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि नारी शक्ति को एक ऐसा मंच देने का सार्थक प्रयास मात्र है जहां वे अपने अंदर छुपी हुई हर तरह की अभिव्यक्ति को साकार रूप दे सकेंगी। विभिन्न राउंड्स में किए गए प्रदर्शन के आधार पर प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने का भी प्रावधान रखा गया है।
श्रीमती मित्तल ने बताया कि ‘तमन्ना’ के इस रंगारंग आयोजन में शहर के अनेक गणमान्य अतिथि तो उपस्थित रहेंगे ही, अनेक प्रख्यात प्रतिष्ठान भी इस प्रभावी संध्या का प्रायोजन करेंगे। 12 वर्ष पूर्व वरिष्ठ समाजसेवी और भास्कर समूह के चेयरमेन स्व. रमेशचन्द्र अग्रवाल ने शहर की मातृशक्ति के लिए इस तरह के रचनात्मक प्रकल्पों के आयोजन की शुरुआत की थी और उनकी भावनाओं के अनुरूप लगातार छोटे-बड़े स्वरूप में इस तरह के आयोजन किए जाते रहे हैं, लेकिन वृहद स्तर पर महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को हो रहा यह संभवतः प्रदेश का एकमात्र ऐसा आयोजन होगा, जिसमें महिलाओं के लिए विभिन्न अवसरों, प्रतिभाओं और कला संस्कृति को एकसाथ उकेरने की विनम्र कोशिश की गई है।