(इन्दौर) प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में अब तक साढ़े आठ सौ से अधिक मरीज पहुंचे –
:: उदयपुर से आए चिकित्सकों ने बताए जडीबूटी युक्त मिट्टी एवं तेल के फायदे ::
इन्दौर (ईएमएस)। बायपास स्थित अग्रसेन महासभा के मांगलिक भवन पर चल रहे प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में आज भी सुबह से शाम तक विभिन्न रोगों से ग्रस्त मरीजों ने उपचार का लाभ उठाया। पिछले पांच दिनों में यहां 850 से अधिक मरीजों ने प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार कराया है। शिविर 3 मार्च तक प्रतिदिन सुबह 9 से सायं 5 बजे तक जारी रहेगा।
महासभा के अध्यक्ष राजेश बंसल एवं शिविर संयोजक मोहनलाल बंसल ने बताया कि उदयपुर के कंचन प्राकृतिक चिकित्सा सेवा केन्द्र के चिकित्सकों द्वारा यहां प्रतिदिन प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से इन मरीजों का उपचार जड़ीबूटी युक्त मिट्टी एवं तेल से किया जा रहा है। आज इस केन्द्र के चिकित्सक डॉ. छैलबिहारी शर्मा एवं डॉ. रामअवतार शुक्ला ने चिकित्सा के पूर्व मरीजों को प्राकृतिक चिकित्सा का महत्व भी बताया। अब तक यहां पिछले पांच दिनों में 850 से अधिक मरीजों का उपचार किया जा चुका है, जिनमें करीब तीन सौ पचास महिलाएं भी शामिल हैं। आज भी अधिकांश मरीज मोटापा, मधुमेह, रक्तचाप, गैस, कब्ज, सिरदर्द, माईग्रेन, थाईडराइड एवं अन्य आम बीमारियों से ग्रसित थे, जिन्हें डॉ. शर्मा एवं डॉ. शुक्ला ने अपनी टीम के सहयोगी बंधुओं की मदद से उपचारित किया। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ओपीडी में अब दो के स्थान पर छह पलंग लगाए गए हैं। इन मरीजों में सभी धर्म और समाज के लोग शामिल हैं। यह शिविर 3 मार्च तक जारी रहेगा। इच्छुक लोग बायपास स्थित महासभा के मांगलिक भवन पर आकर निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। मरीजों से आग्रह किया गया है कि वे अपने साथ आधार कार्ड, पूर्व में कराए गए उपचार से संबंधित कागजात एवं मोबाइल नंबर अवश्य लेकर आएं ताकि उन्हें अपने उपचार की तिथि एवं समय की जानकारी दी जा सके।