शो ‘मोसे छल किये जाए’ प्यार और अरमानों की एक खूबसूरत कहानी दिखा रहा है। यह सौम्या वर्मा (विधि पंड्या) नाम की एक उभरती लेखिका की कहानी है, जो अरमान ओबेरॉय कंपनी ओबेरॉय टेलीफिल्म्स में एक सफल लेखिका बनने का सपना पूरा करने के लिए तमाम मुश्किलों का सामना करती है।आने वाले एपिसोड्स में अरमान सौम्या को लेकर अपनी भावनाएं स्पष्ट करता है और उसे जताता है कि वो अब भी आगे नहीं बढ़ा है। दूसरी ओर, सौम्या अपने मां-बाप को अपनी पहली कमाई का चेक दिखाकर बहुत खुश होती है, जबकि सब ये सोचते हैं कि आखिर अरमान सौम्या को नौकरी पर रखने के लिए क्यों राजी हो गए। अरमान बताते हैं कि वो सौम्या द्वारा अपना प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद अपने पिता की वजह से शैला के पास वापस जाने के लिए राजी हो गए थे। दरअसल, सौम्या अरमान ओबेरॉय से आकर्षित होने लगती है और अरमान को शैला के साथ देखकर अनजाने ही उसे जलन होने लगती है।