इन्दौर । मारवाड़ी परिधान में सोलह श्रृंगार में सज-धजकर आई सुहागन महिलाओं ने परशुराम महासभा की प्रदेश इकाई एवं महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में सेंधवा की प्रख्यात दादी भक्त रेखा-उमेश गर्ग के सानिध्य में दादी के मंगल पाठ का आयोजन किया। राजेन्द्र नगर स्थित जवाहर सभागृह टंकी हॉल पर आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया, दादी का दरबार सजाया और 56 भोग भी समर्पित किए।
परशुराम महासभा के प्रदेश प्रभारी संजय मिश्रा एवं महिला प्रकोष्ठ की पूनम मिश्रा ने बताया कि भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियों के दौरान सभी सुहागिनों को सुहाग की प्रतीक बिंदिया, सिंदूर, मेहंदी, हल्दी, कुमकुम सहित अनेक उपहार भी भेंट किए गए। लंबे अर्से से कोरोना के कारण घरों में कैद महिलाओं के लिए यह पहला मौका था, जब उन्होंने खुलकर नाचते-गाते हुए अपनी श्रद्धा भक्ति का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पूर्व महापौर डॉ. उमाशिश शर्मा, पूर्व विधायक अश्विन जोशी की पत्नी श्रीमती पिंकी जोशी, जीतू पटवारी की पत्नी श्रीमती रेणुका, विप्र नारी शक्ति संगठन की संयोजक प्रमिला शर्मा, अनिता व्यास, मोनिका शुक्ला, पायल शर्मा, डिम्पल शर्मा, पूजा शर्मा, दीपिका शर्मा, रश्मि पुरोहित, मोनिका शर्मा एवं कविता मिश्रा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं दादी भक्त शामिल हुए। भरत पटवारी ने इस मौके पर जुलाई माह में जीतू पटवारी द्वारा पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव पुराण का न्यौता भी दिया। कार्यक्रम में परशुराम महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पं. गोविंद शर्मा, कोमल दीक्षित, पिंटू शर्मा, युवा वाहिनी के तनु उपाध्याय, गोपाल मिश्रा, जीतू मिश्रा एवं पश्चिमी क्षेत्र महाराष्ट्र मंडल की अध्यक्ष शुभांगी पारुलकर, छाया चौधरी एवं केवल चौधरी भी मौजूद थे।