नीलांजना रे ने पहना सारेगामापा 2021 की विजेता का ताज

  ज़ी टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो सारेगामापा पिछले कई हफ्तों से अपने टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स की धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों का दिल को जीत रहा है। म्यूज़िक लेजेंड्स विशाल ददलानी, शंकर महादेवन और हिमेश रेशमिया के द्वारा जज किए गए एक भव्य सीज़न के बाद इस रियलिटी शो के सबसे प्रतीक्षित पल यानी ग्रैंड फिनाले एपिसोड के साथ इसका शानदार समापन हुआ।

इस शाम के खास मेहमान थे उदित नारायण और उनके साथ शामिल थीं असरदार आवाज की मल्लिका टैलेंटेड शिल्पा राव, जिन्होंने अपनी मौजूदगी से इस शाम की रौनक बढ़ा दी। इस दौरान सारेगामापा ने भारत का अगला बेस्ट सिंगर चुन लिया और इस सीज़न की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक नीलांजना रे को विजेता का खिताब दिया। पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार की नीलांजना को प्रतिष्ठित ट्रॉफी के अलावा नगद पुरस्कार के रूप में 10 लाख रुपए का चेक दिया गया। नीलांजना को कड़ी टक्कर देने वाली राजश्री बाग और शरद शर्मा को पब्लिक वोटिंग से मिले जबर्दस्त रुझान के आधार पर क्रमशः फर्स्ट एवं सेकंड रनर-अप घोषित किया गया और उन्हें 5 लाख रुपए एवं 3 लाख रुपए की ईनाम राशि से सम्मानित किया गया।