स्टेशन पर चहल-पहल बढ़ी

सामान्य दर्जे की टिकट खिड़कियां खुली
जबलपुर, । जबलपुर रेल मंडल में सोमवार से रेलवे प्लेटफार्म पर चहल पहल ज्यादा देखी गई क्योंकि रेलवे मुख्यालय से मिले निर्देश पर जबलपुर मंडल में भी सामान्य श्रेणी की सामान्य दर्जे की यात्री टिकट बुकिंग काउंटर से जारी की गई। जिससे कि कम दूरी के तथा अचानक यात्रा करने वाले यात्रियों ने यात्रा में रूची दिखाई।
आज से जबलपुर मंडल में ७ यात्री गाड़ियों की टिकट बुकिंग प्रारंभ हो गई है।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया किसोमवार को पहले दिन पूरे मंडल में लगभग २२४० यात्री टिकट का विक्रय हुआ है इस दौरान लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि अब रेलवे द्वारा नजदीक के स्टेशनों पर जाने के लिए अनारक्षित टिकिट प्रदान करने से उन्हें काफी लाभ मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा सामान्य दर्जे की टिकट को क्रमशः चालू किया जा रहा है जिसके पहले चरण में ७ मार्च से स्टेशनों के बुकिंग काउंटर तथा ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन के ऑपरेटर द्वारा टिकिट प्रदान करने का कार्य शुरू हो गया है। इसके अतिरिक्त यात्री रेलवे ऐप के माध्यम द्वारा अपने मोबाइल से भी टिकट बुक कर रहे हैं। द्वितीय चरण में १ अप्रैल से १६ अन्य यात्री गाड़ियों में तथा १ मई से २४ यात्री गाड़ियों में भी सामान्य दर्जे की टिकट पर यात्रा प्रारंभ हो जायेगी।