हिन्दू सेवा परिषद निकालेगी गदा यात्रा

जबलपुर, । हिन्दू सेवा परिषद के दशम स्थापना दिवस एवं हिन्दू नव संवत्सर २०७९ पर पर ३१ मार्च २०२२ को दोपहर २ बजे प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नौदरा ब्रिज स्थित श्री हनुमान मंदिर में विशाल एकत्रीकरण के पश्चात संस्कारधानी के समस्त संत जनों द्वारा महाआरती कर गदा यात्रा को भगवा ध्वज दिखाकर प्रारंभ किया जावेगा। गदा यात्रा में २५ फीट का प्रतीकात्मक गदा, भगवान श्री राम जी की भव्य झांकी, श्री हनुमान जी की झांकी, बैंड ढोल धमाल, सहित भगवा झंडे यात्रा में मुख्य आकर्षण रहेंगे। बुधवार को श्री गुप्तेश्वर मंदिर में परिषद के मार्गदर्शक डॉक्टर स्वामी मुकुंद दास महाराज के नेतृत्व में महाबैठक आयोजित हुई। जिसमें जबलपुर के सभी प्रखंडों के सदस्यों द्वारा एकत्रित होकर इस बैठक में यात्रा एवं हिंदू धर्म सभा को पुन: ऐतिहासिक बनाने हेतु समितियां गठित करते हुए कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने हेतु चर्चाएं की गई। सभी ने धर्म एवं राष्ट्र की अलख जगाने हेतु अपने अपने विचार रखते हुए कार्यक्रम की पूर्ण रूप से रूपरेखा तैयार की है। हिंदू सेवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अतुल जेसवानी ने बताया कि गदा यात्रा जबलपुर में ऐतिहासिक बन चुकी है तथा इस वर्ष मंडला एवं सिवनी जिले में भी यह यात्रा निकलेगी। आगे यह भी कहा की यात्रा संस्कारधानी में हिंदुओं के शक्ति प्रदर्शन का प्रतीक है। महानगर अध्यक्ष सौरभ जैन ने बताया की यह यात्रा दोपहर २ बजे श्री हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर करमचंद चौक तुलाराम चौक अंधेर देव खजांची चौक बड़ा फुहारा लालगंज सुपर मार्केट मालवीय चौक तीन पत्ती चौक से गुजरते हुए मानस भवन प्रेक्षा ग्रह में हिंदू धर्म सभा के रूप में संपन्न होगी। इस महा बैठक में सभी ने यात्रा को नियम अनुसार अनुशासन का पालन करते हुए हजारों की संख्या में इस गदा यात्रा एवं धर्म सभा को सफल बनाने हेतु संकल्प लिया।
इस महा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अतुल जेसवानी, सौरभ जैन, धीरज ज्ञानचंदानी, उत्कर्ष रावत ,गौरव साहू, निखिल कनौजिया ,अक्षय झा, मुकेश बर्मन, नितिन सोनपाली, अनिल कुशवाहा, दीपक विश्वकर्मा, रवि कुशवाहा, सचिन पटेल, अभिषेक अहिरवार, अक्षय शुक्ला, मोहित दुबे, आशीष सोनी, रितेश शिवानी एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।