द कश्मीर फाइल्स’ के बाद दिल्ली दंगों पर फिल्म बनाऊंगा

मुंबई । डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इनदिनों अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की सफलता के बाद विवेक दिल्ली में हुए दंगों पर फिल्म बनाएंगे। हालांकि उन्होंने हालिया इंटरव्यू में बॉलिवुड के कल्चर पर खुलकर बात की है। उनका कहना है कि उन्हें सुपरस्टार्स के साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने खूब धमाल मचाया है। फिल्म पहले ही 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। यह फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और उनके पलायन पर बनी है। हालांकि एक वर्ग इस फिल्म का विरोध कर रहा है। बहुत से लोगों का कहना है कि यह फिल्म मुस्लिम विरोधी है और लोगों का बांटने का काम कर रही है। इस मुद्दे पर विवेक अग्निहोत्री पहले ही कह चुके हैं कि बॉलिवुड का एक वर्ग जानबूझ कर इसका विरोध कर रहा है।
बॉलिवुड के मुद्दे पर विवेक ने कहा, मैं यहां किसी को गलत बताने या किसी को हराने के लिए नहीं आया हूं। हम अपने बलबूते पर फिल्में बनाते हैं। हम बॉलिवुड से बाहर के हैं। दरअसल हम बॉलिवुड के बिल्कुल ऑपोजिट हैं। हम स्वतंत्र फिल्ममेकर हैं। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई तारीफ करता है या नहीं। मैंने केवल इतना बताया था कि कैसे बेहद प्रभावशाली लोग फेक न्यूज और नफरती प्रोपगैंडा के जरिए मेरी फिल्म को बर्बाद कर देना चाहते थे।’
विवेक अग्निहोत्री बोले- आतंकवादियों के सपोर्टर हैं ‘द कश्मीर फाइल्स’ का विरोध करने वाले।