शार्ट सर्किट से देर रात लगी आग ने कई घरो को लिया चपेट मे

-आसपास के युवाओ के साहस से टला बडा हादसा, खुद कोशिश कर आग पर पाया काबू
भोपाल । राजधानी के नेहरु नगर इलाके मे स्थित मांडवा बस्ती मे बीती देर रात उस समय बढा हादसा होने से टल गया, जब यहॉ अचानक हुए शार्ट सर्किट से लगी आग की चपेट मे कई झुग्गियो मे आग लग गई। हालांकि आग की चपेट मे आकर दो मकानो मे रखा सामान पूरी तरह जल गया लेकिर गनीमत यह रही की आसपास रहने वाले युवाओ की हिम्मत से बडा हादसा टल गया। पास मे ही रहने वाले देवेंद्र तोमर ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि मांडवा बस्ती मे रहने बीती रात करीब साढे बाहर बजे अचानक ही शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग की चपेट मे वहॉ रहने वाले पेशे से मजदूर देवेंद्र डहरिया, धर्मेंद्र अहिरवार के मकान आ गये थे। हादसे की फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन आग लगातार फैलते हुए अन्य झुग्गियो को भी अपनी चपेट मे लेती जा रही थी। देवेंद्र तोमर ने बताया कि आग को फैलता देख उनके साथियो रजिया सुल्तान, विजय प्रजपति, धर्मेंद्र अहिरवार ओर राहुल नादमेहर सहित अन्य लोगो ने मिलकर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु किये। युवाओ ने आग लगने से करीब 100 मीटर दूरी पर ही लगे ट्यूवेल मे पाईप से पानी लाकर आग पर को फैलने से रोकने की कोशिश शुरु की ओर फायर टीम के आने से पहले ही उनके साथियो ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। देवेद्र ने तोमर ने बताया कि अचानक हुए इस हादसे से परिवार वाले तुंरत ही घर से बाहर निकल आये। लेकिन आग ने झुग्गी मे रखे कपडो को अपनी चपेट मे ले ओर इसके बाद तेजी से फैल गई ओर करीब आसपास की चार झुग्गियो को भी अपनी चपेट मे ले लिया। गनीमत रही की हादसे मे किसी तरह की जनहानि नही हुई, लेकिन आग की चपेट मे आई दो झुग्गियो मे रखा हजारो का घरेलू सामान जलकर राख हो गया।