कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक
नरसिंहपुर । कलेक्टर रोहित सिंह ने समय सीमा की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को ली। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से करने के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, एसडीएम, विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख, सीईओ जनपद, सीएमओ नगरीय निकाय और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इसमें बेहतर परफार्म करें। उन्होंने उद्यानिकी, ऊर्जा, कृषि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, नगरीय प्रशासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, मछुआ कल्याण, महिला एवं बाल विकास और अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों के निराकरण की गहन समीक्षा की। श्री सिंह ने कहा कि ग्रेच्युटी से संबंधित प्रकरणों का निराकरण संवेदनशीलता के साथ तत्परता से किया जावे। आवास और साफ- सफाई की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें। इस संबंध में शिकायतकर्ता से बात करें।
प्रोजेक्ट निदान के कार्यों में लापरवाही बरतने और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने पर कलेक्टर ने प्रभारी सीएमओ नरसिंहपुर को कारण बताओ नोटिस जारी कर 5 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले के सभी नगरीय निकायों के विभिन्न वार्डों में टूटी हुई नालियों को एस्टीमेट बनवाकर दुरूस्त करवाया जाये।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में विभिन्न त्यौहारों के अवसर पर बेहतर व्यवस्थाओं एवं सुचारू प्रबंधन के लिए संबंधित अधिकारियों एवं उनकी टीम को बधाई दी। इस संबंध में उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस, सीएमओ, सीईओ जनपद, विद्युत वितरण कम्पनी एवं जिला परिवहन अधिकारी को बधाई दी।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि दुकानों के बाहर कचरा फेंकने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाये। दुकानदार अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखवाना सुनिश्चित करें। नगरीय क्षेत्र में डिवाईडर्स को प्लान करके बनवायें। सभी एटीएम में समुचित साफ- सफाई सुनिश्चित की जावे। वहां गंदगी पाये जाने पर संबंधित बैंक के मैनेजर को नोटिस दिया जावे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, पीएचई विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की।
कलेक्टर ने शालाओं एवं आंगनबाड़ियों में बिजली एवं नल कनेक्शन की जानकारी ली। स्कूलों के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने के कार्य में लापरवाही करने पर कलेक्टर ने जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र को नोटिस जारी कर वेतन रोकने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिये।
बैठक में सीएम राइज स्कूल, सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम, मिशन दिव्य वयोश्रेष्ठ सत्कार, प्रोजेक्ट निदान, मिशन चिरंजीवी, बच्चों के रूटीन टीकाकरण, शालाओं के माध्यम से विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने, शालाओं व आंगनबाड़ी में बिजली कनेक्शन, तालाबों में मछली पालन हेतु सहकारी समितियों में पात्र व अपात्र सदस्यों एवं पट्टा निरस्तीकरण, जल जीवन मिशन, पूर्व में आयोजित रोजगार दिवस, अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई, पशु पालन विभाग के कार्यों, राजस्व विभाग के बिंदुओं, शासन से प्राप्त पत्रों और टीएल पत्रों की समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री सिंह ने आयुष्मान भारत योजना, नगरीय क्षेत्रों में सड़क निर्माण एवं संधारण कार्य, पेयजल उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2.0, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं कौशल विकास के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कलेक्टर- कमिश्नर कांफ्रेंस व समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के चयनित विषयों पर भी चर्चा की।