केदारनाथ के बाद अब कैलास मंदिर के कपाट खुले

धारचूला । उत्तराखंड में केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री चारधाम यात्रा के बाद अब आदि कैलास मंदिर के कपाट खुल गए हैं। बम-बम भोले के जयकारे के साथ विधिवित इस साल की आदि कैलास यात्रा शुरू हो गई है। विदित हो कि पीएम मोदी ने 2023 में दर्शन किए थे।
पार्वती सरोवर के समीप स्थित शिव मंदिर के कपाट हिंदु संस्कृति की मान्यता के अनुसार विधि विधान से खुले। इस दौरान बाबा भोलेनाथ कहते दर्शनों को गए भक्तों ने जोरदार जयकारे लगाए।
शुक्रवार को प्रात: काल पूजा अर्चना के साथ भगवान भोले नाथ के मंदिर के कपाट खुले। इसके बाद शिवलिंग में जलाभिषेक किया गया। इस दौरान महाआरती में देश के कई राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया व पूजा अर्चना की। मंदिर में कपाट खुलते ही भक्तों ने बाबा भोलेनाथ के जय के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान कर दिया। कड़ाके की ठंड के बीच भगवान भोले नाथ के दर्शनों को आए कई श्रद्धालुओं ने पार्वती सरोवर में पवित्र स्नान किया। इसके बाद शिव मंदिर पहुंचकर भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना की।