:: तीन इमली बस स्टैंड के पीछे अस्थायी स्टेडियम और दर्शक दीर्घा का निर्माण ; कुश्ती प्रेमियों में जबर्दस्त उत्साह ::
इन्दौर । कुश्तियों के लिए मशहूर मां अहिल्या के इस शहर में वैसे तो आए दिन अनेक दंगल और कुश्ती के आयोजन होते हैं, लेकिन मालवा अकादमी की ओर से रविवार, 4 मई को शाम 6 बजे से दूधिया रोशनी में हो रहे कुश्ती दंगल में कुश्ती प्रेमियों को अनेक ऐसी खूबियां देखने को मिलेंगी, जो इस दंगल को बाकी सब आयोजनों से अलग श्रेणी में शामिल करेंगी। दंगल में अनेक ऐसे पहलवान पहली बार भाग ले रहे हैं, जो अपने-अपने स्तर पर शहर एवं प्रदेश की कुश्तियां जीतकर अथवा लडकर अपना नाम कमा चुके हैं। इनमें से हरियाणा के अंतर्राष्ट्रीय पहलवान सौरभ पहलवान और बुंदेलखंड केसरी शुभम पहलवान (झांसी) भी शामिल हैं। देसी खेलों में शहर के कुश्ती और युवा खेल प्रेमियों की दिलचस्पी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मालवा कला अकादमी ने यह वृहद आयोजन संजोया है।
मालवा कला अकादमी के अध्यक्ष मनोज वर्मा एवं दंगल संयोजक नवीन सिलावट ने बताया कि तीन इमली बस स्टैंड के पीछे स्थित मैदान पर इस दंगल के लिए विशेष ऐरिना और अस्थायी स्टेडियम भी कुश्ती के उस्तादों की देखरेख में बनाया गया है। इसमें करीब 30 जोड़ों के पहलवानों की सहमति मिल चुकी है, जिनमें अनेक राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के दंगल लड़ चुके हैं। दूधिया रोशनी के बीच खेले जाने वाले इस दंगल में को लेकर पालदा एवं आसपास के क्षेत्रों में खेल प्रेमियों के बीच जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। क्षेत्र के अनेक रहवासी स्वप्रेरणा से यहां आकर खेल मैदान और कुश्ती ऐरिना के निर्माण में जुटे रहे । यहां करीब 5 हजार वर्गफीट मैदान पर लाल मिट्टी का अखाड़ा बनाया गया है। इसके लिए कुश्ती के उस्तादों की एक समिति बनाई गई है, जिनकी देखरेख में यह व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही कुश्ती प्रेमियों के बैठने के लिए अस्थायी स्टेडियम भी इस तरह से तैयार किया गया है कि चारों ओर से दर्शक वहां बैठकर इन जोड़ों के मुकाबलों का आनंद ले सकें।
उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, खंडवा, छिंदवाड़ा, रतलाम, नागदा, हरदा, सिवनी, देवास, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, जबलपुर के अलावा इस दंगल में हरियाणा एवं उत्तरप्रदेश के कुछ शहरों के नामी पहलवानों ने भी भाग लेने की सहमति प्रदान की है। इनमें हरियाणा के सौरभ पहलवान तो अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले भी लड़ और जीत चुके हैं, जबकि झांसी, बुंदेलखंड के शुभम पहलवान भी बुंदेलखंड केसरी का खिताब जीत चुके हैं। ग्वालियर के आकाश यादव और म.प्र. केसरी का खिताब हांसिल करने वाले रिहान गामा तथा इन्दौर केसरी का खिताब जीतने वाले भी रोहित प्रजापत इन्दौर दंगल में अपने जौहर दिखाएंगे। विजेताओं के लिए अनेक पुरस्कारों की व्यवस्था भी की जा रही है। मालवा क्षेत्र के अनेक पुराने पहलवानों को आमंत्रित कर उनका सम्मान करने पर भी विचार किया जा रहा है। पालदा क्षेत्र में पहली बार इस विशाल और दिलचस्प दंगल का आयोजन हो रहा है।
संलग्न चित्र –
इन्दौर में आज शाम हो रहे दंगल में आने वाले प्रमुख पहलवान
(1) हरियाणा के अंतर्राष्ट्रीय पहलवान सौरभ पहलवान (2) म.प्र. केसरी रिहान गामा (3) रोहित प्रजापत, (4) प्रिंस सोनकर खंडवा।