आम्रपाली ने मच्योर लुक के लिए की जमकर तैयारी !

शो ‘गुड़ से मीठा इश्क़’ में अब अभिनेत्री आम्रपाली गुप्ता का नाम भी शामिल है, जिन्हें कई हिट शोज में अपने नेगेटिव किरदार के लिए जाना जाता है। इस शो में वे दर्शकों को बिलकुल हटके नेगेटिव किरदार में को नज़र आने वाली हैं, एक मच्योर लुक होने के नाते आम्रपाली के लुक्स पर बहुत काम किया गया है, जिसे देखना दर्शकों के लिए इंट्रेस्टिंग होगा।

अभिनेत्री आम्रपाली गुप्ता ने अपने किरदार और लुक की तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा, “मैं इस शो में एक माँ का किरदार निभा रही हूँ जो बहुत स्मार्ट, सुन्दर और एलिगेंट है, लेकिन मै शो में जिसकी माँ का किरदार निभा रही हूँ वो एक्ट्रेस और मैं उम्र में लगभग समान लग रहे थे और मेरे किरदार की डिमांड थी कि मैं मेच्योर लगूँ, जिसके चलते मेरे लुक पर बहुत काम किया गया। मैंने अपने लुक में बड़ा जुड़ा पहना है, बड़ी बिंदी लगाईं है और हेवी मेकअप किया गया है, जिससे मैं बड़ी  और मच्योर लगूं।