तकनीकी विकास के साथ ही तकनीकी विस्तार जरुरी- डॉ. विसेन

जबलपुर, (ईएमएस)। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के खरपतवार अनुसंधान निदेशालय द्वारा शुक्रवार को ३४वें स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. पी.के.विसेन, कुलपति, जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. एस.के. चौधरी, उप-महानिदेशक, प्रा.सं.प्र., भा.कृ.अनु.प. नई दिल्ली, डॉ. सूर्य नारायण भास्कर ,सहायक महानिदेषक, (सस्य,कृ.वा. एवं ज.प.) भा.कृ.अनु.प. नई दिल्ली, डॉ.समुंदर सिंह, अध्यक्ष, अन्र्तराष्ट्रीय खरपतवार विज्ञान सोसाइटी, डॉ.जे.एस.मिश्र निदेशक, खरपतवार अनुसंधान निदेशालय उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बोलते हुये मुख्य अतिथि डॉ. पी.के. बिसेन, कुलपति, जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर ने समन्वित खरपतवार प्रबंधन पर जोर दिया। उन्होंने किसानों की वर्तमान की समस्याओं की चर्चा करते हुये वैज्ञानिकों से आह्वान किया कि वे तकनीकी विकास के साथ ही तकनीकी विस्तार पर भी कार्य करें एवं उन्होंने किसानों को को-ऑपरेटिव सोसायटी बनाकर कार्य करने के लिये प्रेरित किया। निदेशालय के ३४वें स्थापना दिवस के अवसर पर स्थापना दिवस व्याख्यान डॉ.समुंदर सिंह, अध्यक्ष, अन्र्तराष्ट्रीय खरपतवार विज्ञान सोसाइटी द्वारा प्रदान किया गया।