सूफी के दरबार में मांगी देश की खुशहाली की दुआ

इन्दौर । रमज़ान की मुबारक ताक़ रात को मुस्लिम समाज ने क़ुरआन की तिलावत, ज़िक्रे इलाही, आयते करीमा व इबादत कर शबे क़द्र की तलाश की। इस दौरान सूफी हज़रत नियाज़ अली सरकार के दरबार मे समाजसेवी गुलाम दसतगीर सईद खान जवाहर लॉज वाले, ज़ाकिर खान, फरहाद देहलवी, बबलू खान, बाबू भाई देहलवी, इमरान मंसूरी, नौशाद, फ़ारूक़ भाई, आकिब, अल्तमश खान, असलम देहलवी आदि ने देश की खुशहाली, तरक़्क़ी,अमन और भाईचारे के लिए ख़ास दुआ मांगी गई। तुकोगंज मस्जिद पर सेहरी का इंतज़ाम किया गया। बड़ी तादाद में मुस्लिम समाजजन मौजूद थे।