भोपाल ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में नीम और कचनार के पौधे लगाए। भोपाल प्रवास पर आए वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता और भोपाल की कोलार मार्ग स्थित पैलेस आर्चेड कॉलोनी के रहवासी संघ ने भी मुख्यमंत्री के साथ पौधा-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रहवासी संघ पर्यावरण की रक्षा और सुंदरता के लिए कार्य करें। स्वच्छता अभियान को भी गति देकर अपने शहर को साफ और सुंदर बनाये। जन्म-दिवस और विवाह वर्षगाँठ के अवसर पर भी पौधे लगाये जाये।
कचनार सुंदर फूलों वाला वृक्ष है। छोटे और मध्यम ऊँचाई के वृक्ष पूरे भारत में पाए जाते हैं। यह औषधीय गुणों से भरपूर है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधिके रूप में जाना जाता है। नीम स्वाद में भले ही कड़वा हो, लेकिन इससे होने वाले लाभ अमृत के समान होते हैं। पर्यावरण की दृष्टि से भी नीम बहुत उपयोगी है।